पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग

प्रशिक्षण कार्यक्रम विवरण

फसलों को हानिकारक कीटों से बचाने के साथ पर्यावरण एवं मानव की सुरक्षा के लिए कीटनाशकों का उचित विनियमन या उचित प्रबंधन किया जाना आवश्यक है । पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग पीड़कनाशियों के वैज्ञानिक को प्रबंधन हेतु उपयुक्त सलाह प्रदान करता है । कृषि-पारिस्थितिकी प्रणालियों, पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर उनके प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए, यह प्रभाग पीड़कनाशियों के सुरक्षित उपयोग के लिए उनके पूरे जीवन चक्र में विभिन्न दृष्टिकोणों से संबंधित है, जैसे उत्पादन, परिवहन, भंडारण, उपयोग और निपटान आदि का संचालन करता है । एनआईपीएचएम का पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग (पीएमडी) कीटनाशक निरीक्षकों, नियामकों, कीटनाशक विश्लेषकों, विस्तार अधिकारियों, वैज्ञानिकों आदि को विभिन्न क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से पीड़कनाशी प्रबंधन विषय पर ज्ञान और कौशल प्रदान करता है ।

प्रभाग में विश्लेषण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान विश्लेषकों के लिए विभिन्न उपकरणों के संचालन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आईएसओ/आईईसी: 17025-2017 के अनुसार मान्यता प्राप्त अत्याधुनिक प्रशिक्षण और विश्लेषणात्मक सुविधाएं हैं । खाद्य पदार्थों में पीड़कनाशी अवशेषों की नियमित निगरानी के लिए 2005-06 के दौरान शुरू की गई ‘राष्ट्रीय स्तर पर पीड़कनाशी अवशेषों की निगरानी (एमपीआरएनएल)’ पर डीएसी वित्त पोषित केंद्रीय क्षेत्र की योजना में 32 भाग लेने वाले केंद्रों में से पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग भी है। एनआईपीएचएम के पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 16 के तहत जैव कीटनाशकों के विश्लेषण के लिए सीआईएल (सं. जीएसआर 166 दिनांक 12 मार्च 2013) के रूप में अधिसूचित प्रयोगशाला और नामित किया गया है । पीड़कनाशी निरीक्षकों द्वारा कीटनाशक अधिनियम, 1968 के प्रावधानों के अनुसार रासायनिक पीड़कनाशियों में होने वाले संदेह के तहत कीटनाशक निरीक्षक द्वारा हर्बल या जैव-उत्पादों या जैविक कीटनाशकों या जैव-कीटनाशकों से लिये गए नमूनों की जांच की जाती है तथा जांच एवं मात्रा निर्धारित की जाती है और विश्लेषणात्मक रिपोर्ट भेजी जाती है । पूरे भारत में विभिन्न राज्यों के कृषि विभाग कीटनाशक प्रबंधन प्रभाग में सिंथेटिक कीटनाशकों के साथ जैव-कीटनाशकों की मिलावट / नकली का पता लगाने के लिए सुविधा का लाभ उठा रहे हैं ।

पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग की मुख्य गतिविधियां

1 क्षमता निर्माण कार्यक्रम

पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग केन्द्र और राज्य के कृषि विभागों में कार्यरत अधिकारियों के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों में क्षमता निर्माण के लिए लगातार प्रयास करता है, जिससे विश्लेषकों/अधिकारियों को प्रभावी ढंग से विश्लेषण करने में मदद मिलती है।

  I. पीड़कनाशी सूत्रीकरण विश्‍लेषण (60 दिन)
II. पीड़कनाशी अवशेषा विश्‍लेषण (21 दिनों)
III. कीटनाशक अधिनियम, 1968 के तहत् निरीक्षण, नमूना एवं अभियोजन प्रक्रियाएं (5 दिनों)
IV. आईएसओ/आईईसी 17025 : 2017 के अनुसार प्रयोगशाला गुणता प्रणाली प्रबंधन एवं आंतरिक परीक्षा
V. पीड़कनाशी सूत्रकरण के भौतिक-रासायनिक गुणों का परीक्षण (8 दिनों)
VI. पीड़कनाशी अवशेष विश्‍लेषण के नमूना विधि (2 दिनों)
VII. पीड़कनाशी गुणवत्‍ता परीक्षण प्रयोगशालाओं (8 दिनों) हेतु प्रयोगशाला ग्‍लासवेयर एवं उपकरण का अंशाकंन (8 दिनों)
VIII. viii.पीड़कनाशी अवशेष विश्‍लेषण हेतु फलों, सब्‍जियों एवं अन्‍य मदों तथा प्रयोगशाला उपकरणों का अंशाकंन ।
IX. पीटीएल एवं आरपीटीएल हेतु एनएबीएल प्रत्‍यायन के लिए प्रलेखीकरण प्रक्रियाएं ।
X. विधि मान्‍यकरण एवं अनिश्‍चितता मापन ।

2. परीक्षण / विश्‍लेषण

क. रासायनिक विश्लेषण के क्षेत्र में आईएसओ / आईईसी 17025: 2017 के अनुसार पीड़कनाशी निर्माण एवं अवशेष विश्लेषणात्मक केंद्र (पीएफआरएसी) के रूप में नामित पीएमडी की प्रयोगशालाओं को परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त है । (प्रत्‍यायन प्रमाणपत्र सं. टीसी-5338)

आईएसओ / आईईसी 17025: 2017 के अनुसार प्रत्‍यायन के क्षेत्र
क्र.सं. विश्‍लेषण के क्षेत्र प्रत्‍यायन के तहत् परीक्षण
1. पीड़कनाशी सूत्रीकरण विश्‍लेषण (पीएफए) 34 पीड़कनाशी तकनीक
44 पीड़कनाशी सूत्रीकरण
2. पीड़कनाशी सूत्रीकरण (पीएफए) के सामान्‍य परीक्षण 9 परीक्षण मानदंड
3. पीड़कनाशी अवशेष विश्‍लेषण (पीआरए) फलों, सब्‍जियों में 105 पीड़कनाशी
अनाजों, दलों, मसालों में 137 पीड़कनाशी
जल में 40 पीड़कनाशी
4. मौजूद रासायनिक पीड़कनाशियों के लिए जैव-पीड़कनाशियों की जांच (राजपत्र अधिसूचित सीआईएल गतिविधि) 105 पीड़कनाशी

निम्‍न क्रियाकलापों में पीएफआरएसी शामिल है:

क) पीड़कनाशी सूत्रीकरण विश्‍लेषण :

पीएफआरएसी का पीड़कनाशी सूत्रीकरण अनुभाग बीआईएस विधियों के अनुसार सक्रिय संघटक सामग्री के लिए तकनीकी और फॉर्मूलेशन के नमूनों का विश्लेषण करता है । प्रयोगशाला बीआईएस प्रक्रियाओं के अनुसार भौतिक-रासायनिक मानकों जैसे अम्लता, संवेदनशीलता, रासायनिक स्थिरता, कण आकार, फ्लैश प्वाइंट के लिए कीटनाशक फॉर्मूलेशन का भी विश्लेषण करती है। प्रयोगशाला जीसी-एफआईडी, एचपीएलसी-यूवी, एफटीआईआर और यूवी-विज़ स्पेक्ट्रोफोटोमीटर आदि जैसी वॉल्यूमेट्रिक और इंस्ट्रूमेंटल विश्लेषण सुविधाओं से सुसज्जित है।

एचपीएलसी-यूवी-विलोमत यूवी-विलोमत: स्‍पेक्‍ट्रोफोटामीटर
 
जीसी-एफआईडी एफटी-आईआर

ख) पीड़कनाशी अवशेष विश्‍लेषण :

खाद्य पदार्थों में पीड़कनाशी अवशेषों की नियमित निगरानी के लिए 2005-06 के दौरान शुरू की गई ‘राष्ट्रीय स्तर पर पीड़कनाशी अवशेषों की निगरानी (एमपीआरएनएल)’ पर डीएसी वित्त पोषित केंद्रीय क्षेत्र की योजना में 32 भाग लेने वाले केंद्रों में से पीड़कनाशी प्रबंधन प्रभाग भी है। स्‍थानीय बाजारों एवं कृषि स्‍थलों से फल, सब्‍जियों, अनाज, दलों, मसालों, दूध एवं जल से नमूने इक्‍ट्ठे किये जाते हैं ।

पीड़कनाशी अवशेष विश्‍लेषण हेतु नमूना की तैयारी करते हुए
 
यूपीएलसी-एमएस/एमएस जीसी-एमएस/एमएस

उक्त वस्तुओं में पीड़कनाशी अवशेषों का मूल्यांकन गुणात्मक और मात्रात्मक दोनों तरह से किया जाता है और परीक्षण के परिणामों को मासिक आधार पर एमपीआरएनएल के परियोजना समन्वयक को संक्षेप में प्रस्तुत किया जाता है । पुष्टिकरण विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरणों जैसे जीसी-एमएस/एमएस, एलसी-एमएस/एमएस से सुसज्जित है।
प्रभाग परियोजना "आपका खाद्य खेत से कितना सुरक्षित है ?" के तहत् हैदराबाद के विभिन्न बाजारों से एकत्र किए गए सब्जियों और फलों के नमूनों का भी विश्लेषण करता है । इस परियोजना का उद्देश्य उपभोज्य फलों और सब्जियों में कीटनाशक अवशेषों को जांच करना एवं आम जनता के लिए डेटा उपलब्ध कराना है ।

ग) जैव-उत्‍पाद विश्‍लेषण (आईए, 1968 के तहत् सीआईएल) :

भारत में कीटनाशक बाजार जैव उत्पादों (हर्बल उत्पाद/पौधे उत्तेजक) की श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के रासायनिक, जैविक कीटनाशकों और कीटनाशकों से भरा हुआ है। ये जैव उत्पाद केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति (CIBRC) द्वारा पंजीकरण के बिना बेचे जाते हैं और इनमें से कुछ उत्पादों को रासायनिक पीड़कनाशियों के साथ मिलाया जाता है । अन्य देशों के अपंजीकृत कीटनाशकों को भी कभी-कभी अवैध आयात के माध्यम से इन उत्पादों में मिलाया जाता है और जैव उत्पादों के नाम से बेचा जाता है।
कीटनाशक अधिनियम, 1968 की धारा 16 के तहत रासायनिक कीटनाशकों की उपस्थिति के लिए जैव-उत्पादों/जैव-कीटनाशकों के संबंध में केंद्रीय कीटनाशक प्रयोगशाला (सीआईएल) के रूप में कार्य करने के लिए पीएफआरएसी को अधिसूचित (भारत सरकार की राजपत्र अधिसूचना संख्या: 132, दिनांक 12-03-2013) किया गया है । तदनुसार, प्रयोगशाला रासायनिक कीटनाशकों की उपस्थिति के लिए पूरे भारत में कीटनाशक निरीक्षकों द्वारा एकत्र किए गए नमूनों का विश्लेषण कर रही है ।
प्रयोगशाला नमूनों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए दो कोडिंग प्रणाली का उपयोग करती है और जैव-उत्पाद नमूनों में कीटनाशकों की सही पहचान और मात्रा का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के साथ मान्य विधियों का उपयोग करती है ।
प्रयोगशाला लगभग 200 रासायनिक कीटनाशक यौगिकों के लिए जैव उत्पादों के प्रत्येक नमूने की जांच और मात्रा का ठहराव के लिए जीसी-एमएसएमएस, एलसी-एमएसएमएस, जीसी-क्यू-टीओएफ, एलसी-क्यू-टीओएफ और एचपीएलसी-पीडीए जैसे नवीनतम उपकरणों से लैस है।

जैवउत्‍पाद विश्‍लेषण हेतु नमूना की तैयारी
 
जीसी-क्‍यू-टीएफ जीसी-एमएस/एमएस
 
एलसी-क्‍यू-टीएफ एलसी-एमएस/एस

ख) भारी धातु विश्‍लेषण : पीएमडी भारी धातुओं के विश्लेषण के लिए इंडक्टिवली कपल्ड प्लाज्मा ऑप्टिकल एमिशन स्पेक्ट्रोमेट्री (आईसीपी-ओईएस) और संबंधित बुनियादी ढांचे से लैस है । विभाग हर महीने पानी और पत्तेदार सब्जियों के लगभग 25 नमूने एकत्र करता है और विभिन्न भारी धातुओं की उपस्थिति का विश्लेषण करता है।

आईसीपी-ओईएस

3. दक्षता परीक्षण

दक्षता परीक्षण (पीटी) में भागीदारी को प्रयोगशाला की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण मानदंड माना जाता है और आईएसओ/आईईसी 17025 दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य है । पीएमडी, एनआईपीएचएम का प्रवीणता परीक्षण केंद्र (पीटीसी) कीटनाशक निर्माण और अवशेष विश्लेषण के क्षेत्र में दक्षता परीक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है ।
पीटीसी को आईएसओ/आईईसी 17043:2010 (अनुरूपता मूल्यांकन-दक्षता परीक्षण के लिए सामान्य आवश्यकताएं) के अनुसार एनएबीएल द्वारा प्रभावी दिनांक 24-05-2016 (मान्यता प्रमाणपत्र सं. पीसी-1013) से रासायनिक परीक्षण के क्षेत्र में दक्षता परीक्षण प्रदाता के रूप में मान्यता प्राप्त है । .

Scope of Accreditation of PTC
क्र.सं. विश्‍लेषण के क्षेत्र परीक्षण
1. जल में पीड़कनाशी अवशेष 25 पीड़कनाशी
2. फल एवं सब्‍जियों में पीड़कनाशी अवशेष 36 पीड़कनाशी
3. अनाज एवं दलों में पीड़कनाशी अवशेष 22 पीड़कनाशी
4. पीड़कनाशी तकनीक अवशेष 11 तकनीक
5. पीड़कनाशी सूत्रीकरण विश्‍लेषण 20 सूत्रीकरण
6. सूत्रीकरण विश्‍लेषण में भौतिक-रासायनिक परीक्षण 8 मानदंड

पीटीसी पीड़कनाशी सूत्रीकरण विश्लेषण में लगभग 4-6 पीटी कार्यक्रम एवं पीड़कनाशी अवशेष विश्लेषण में 4-5 पीटी कार्यक्रम (वर्ष 2021-22 के लिए पीटी कैलेंडर के लिए हाइपरलिंक) आयोजित करता है । .

पीड़कनाशी सूत्रीकरण विश्‍लेषण में दक्षता परीक्षण
 
 
पीड़कनाशी अवशेष विश्‍लेषण में दक्षता परीक्षण
 
 

उपरोक्त गतिविधियों के अलावा, कीटनाशक प्रबंधन प्रभाग कीटनाशक अधिनियम, 1968 से संबंधित नीतिगत मुद्दों में भी अपना समर्थन देता है, पीड़कनाशी निर्माण और पीड़कनाशी अवशेष विश्लेषण प्रयोगशालाओं आदि की स्थापना में तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करता है।


© 2017 NIPHM